"एक बेहतर समाज के लिए मानव को अपने अंदर यह भाव जागृत करना ही होगा,  जिसको सत्य का आधार नही उसे मिटाए और जो सच की बुनियाद पर है उसे समर्थन दे, इससे तुमहारा, तुम्हारे देश का और तुम्हारी पीढ़ी का भला होगा  सत्य ही धर्म है, सत्य रक्षा भक्ति,  तुम गलत को गलत नही कह सकते यानी तुम कायर हो, तुम एक ढोंगी हो जो ईश्वर को पत्थरो मे स्थानों में खोज रहा, जिसने ब्रामाण्ड बनाया तुम उसको जाने कितने नाम दे चुके हो पर उसे कण कण मे महसूस क्यो नही किया?  विज्ञान ने भी सिद्ध की GOD partical को तो  तुम किसी भी देश के हो किसी भी विश्वास को ( मजहव)  को मानते हो जरा सोचना अपनी ही किताब में खोजना  सत्य कितना जरूरी है।   हा सत्य के बहुत घाटे है तुमसे दोगले, झूठे, मक्कार और बेईमान दूर रहेंगे  पर मन में मान जरूर रखेंगे।  " Alphaz ए अविनाश © Truth and Youth  with Avinash Pathak 
Truth and Youth
Truth and Youth + movement by Pathak Temple to spread truth